Wednesday, 8 January 2014

कैसा है कबीर का जादू

समीक्षा
-डॉ.अभिज्ञात
कहै कबीर मैं पूरा पाया/लेखक-ओशो/ प्रकाशक-डायमंड पाकेट बुक्स प्रा.लि., 10-30, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-2,नयी दिल्ली-20/मूल्य-250 रुपये 
'कहै कबीर मैं पूरा पाया' कबीर वाणी पर ओशो के प्रवचनों का संग्रह है। इसमें श्रोताओं की कई जिज्ञासाओं का समाधान भी उन्होंने किया है। जनभाषा में कबीर ने सीधे-सरल हृदय से जो कुछ कहा उसे समझने में आज की जटिल होती दुनिया में कई दुश्वारियां हैं। उनके कहे के मर्म को समझने में आज के कई विद्वान तक भूल कर बैठते हैं या फिर उस सच तक नहीं पहुंच पाते जहां कबीर इशारा करते हैं। यह पुस्तक इस अर्थ में महत्वपूर्ण है कि कबीर के कथ्य के अभिप्रेय तक पहुंचने में पाठकों की मदद करती है। कबीर को ओशो की निगाह से देखने पर वे उलझनें और गुत्थियां दूर होती हैं जिनमें उलझ कर पाठक रह जाते हैं। यह पुस्तक कबीर के दर्शन की गहराई तक पहुंचने में हमारी सहायता करती है। ओशो ने कबीर के क्रांतिकारी विचारों को नये आलोक में पेश किया है तथा उनके विचारों की प्रासंगिकता को भी रेखांकित किया है। ओशो ने उनके बारे में कहा है कि 'टेढ़ी मेढ़ी बात कबीर को पसंद नहीं। इसलिए उनके रास्ते का नाम है: सहज-योग।' कबीर के विचारों की मौलिकता पर रीझते हुए ओशो कहते हैं-'कबीर के वचन अनूठे हैं; जूठे जरा भी नहीं।' संतों के बीच कबीर के स्थान का निर्धारण करते हुए वे कहते हैं-'संतों में कबीर के मुकाबले कोई और नहीं। सभी संत प्यारे और सुंदर हैं। सभी संत अद्भुत हैं; मगर कबीर अद्भुतों में भी अद्भुत हैं; बेजोड़ हैं।' ओशो का दावा है कि 'जो एक बार कबीर के प्रेम में पड़ गया, फिर उसे कोई और संत न जंचेगा। और अगर जंचेगा भी तो इसलिए कि कबीर की भी भनक सुनाई पड़ेगी।'
सांस्कृतिक समन्वय और धार्मिक सद्भाव के लिहाज से कबीर पर ओशो की व्याख्या बेहद प्रासंगिक है। वे कहते हैं-'कबीर में हिन्दू और मुसलमान संस्कृतियां जिस तरह तालमेल खा गयीं, इतना तालमेल तुम्हें गंगा और यमुना में भी प्रयाग में नहीं मिलेगा। दोनों का जल अलग-अलग मालूम होता है। कबीर में जल जरा भी अलग-अलग नहीं मालूम होता।..वहां कुरान और वेद ऐसे खो गये कि रेखा भी नहीं छूटी।' ओशो की नजर से हम यह जान पाते हैं कि 'कबीर में ऐसा जादू है कि तुम्हें वहां पहुंचा दे.उस मूल स्रोत पर..जहां से सब आया है, और जहां एक दिन सब लीन हो जाता है।'

1 comment:

  1. How do I withdraw winnings? | DrMCD
    Withdrawal Methods: Many 시흥 출장안마 countries only accept 전주 출장마사지 PayPal and deposits 울산광역 출장샵 are: Ghana, Ghana, Ghana, 군산 출장샵 Ghana, 목포 출장샵 Ghana, Egypt, Indonesia, Nigeria,

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...